नौरीन ऐसे ही एक हादसे का शिकार हुई है. जिसमें उसने अपने परिवार को खो दिया है. नौरिन अपने माता-पिता, तीन भाई और एक बहन के साथ खुशहाली से जी रही थी कि एक दिन अचानक पूरा परिवार पाकिस्तान की कायराना हरकत की बली चढ़ गया. एक दिन सुबह से ही पाकिस्तान की तरफ से आए बम के गोले से हुए धमाके में नौरिन और उसकी छोटी बहन के अलावा बाकी सब की मौत हो गई. वो भयानक मंजर आज भी नौरिन की आंखों में दिखाई देता है.