होली में मथुरा का नाम ना आए ये कैसे हो सकता है? जी हां, मथुरा के बरसाना गांव में होली की शुरूआत एक अलग अंदाज में होती है. इसका नाम है लठमार होली और ये ब्रज क्षेत्र में बहुत प्रसिद्ध त्योहार है. जो श्री कृष्ण और राधा के पवित्र प्रेम को सर्मपित एक अदभुत होली होती है. वैसे ब्रज में होली एक ख़ास मस्ती भरी होती है क्योंकि इसे कृष्ण और राधा के प्रेम से जोड़ कर मनाया जाता है.