अमेरिका अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने मंगल ग्रह की सतह पर हेलिकॉप्टर उतार दिया है. इस हेलीकॉप्टर को इंजीन्यूटी मार्स हेलिकॉप्टर नाम दिया गया है. 8 अप्रैल 2021 को नासा का ये हेलीकॉप्टर मंगल ग्रह की धूल भरी सतह से उड़ान भरकर मंगल ग्रह का चक्कलर लगाएगा.इस हेलीकॉप्टर का साइज लगभग सिर्फ 10 सेंटीमीटर है.