महाराष्ट्र के मुंबई में रहने वाले बिपुल शाहा हेन्डवर्क से साड़ी बनाते हैं. इसमे फेमस डिजाइन में साडियां शामिल है. साडी के साथ दुपट्टे,ड्रेस जेसी चीजें बनाते हैं. बीते 10 सालों से विपुल यह काम कर रहे हैं.इसलिए विभिन्न पेटर्न में भी साडीयां बनाते हैं. यही कारण है कि ग्राहक की डिमान्ड भी ज्यादा रहती है. विपुल से वस्त्र परिधान खरीदने के लिए संपर्क कीजिए 9320368433 पर...